पटना / कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
no water crisis in Bihar बिहार में भीषण गर्मी पड़ने लगी है गर्मी चढ़ते ही पहले बिहार के जगह-जगह से पीने के पानी के लिए हाहाकार की खबर आने लगती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं देखा जा रहा है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने अपने रिपोर्ट में बताया कि बिहार में किसी जिले में जल संकट नहीं है इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बिहार में जल जीवन हरियाली मिशन के द्वारा पानी संचय को लेकर जो काम किया गया है उसका अभियान का असर अंडरग्राउंड वॉटर लेवल पर भी देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि बिहार के किसी भी जिले में जल संकट की स्थिति नहीं है।
चार इलाके में पानी का अति दोहन
वैसे केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की रिपोर्ट में यह जरुर लिखा हुआ है कि पटना शहर समेत चार इलाके में पानी का अति दोहन हो रहा है आंकड़े के मुताबिक नालंदा जिले का नगर नौसा और जहानाबाद जिले का रतनी फरीदपुर तथा काको भी शामिल है इसी तरह 9 इलाके गंभीर स्थिति में है इनमें मुजफ्फरपुर का मुसहरी नालंदा का गिरियक पटना का संपतचक समस्तीपुर का ताजपुर दलसिंहसराय तथा वैशाली जिले का जंदाहा पातेपुर हाजीपुर राजापाकर शामिल है ।
39 इलाके भूजल की समस्या से जूझ रहे
इसके अलावा 39 इलाके भूजल की समस्या से जूझ रहे हैं वैसे बिहार के किसी भी जिले का बड़ा हिस्सा खतरनाक स्थिति में नहीं है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का मानना है कि बिहार में कहीं भी बड़ा जल संकट नहीं है कुछ जगहों को छोड़कर कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं है जहां भीषण जल संकट की संभावना हो सकती है उन्होंने अपने रिपोर्ट में माना है कि कई जगहों पर जल का अति दोहन हो रहा है निश्चित तौर पर इसको लेकर राज्य सरकार को सचेत होना चाहिए।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें