उत्तर प्रदेश के तीन बूचड़खानों (Slaughterhouse) की एनओसी रद्द कर दी गई है. जिसमें उन्नाव और गाजियाबाद शामिल हैं. बताया जा रहा है कि राज्यस्तरीय समिति से NOC की अनुमति नहीं ली थी. जिसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) ने तीन स्लॉटर हाउस के एनओसी रद्द किए हैं. ये एनओसी गाजियाबाद के स्लॉटर हाउस की क्षमता वृद्धि की थी. उन्नाव में दो नए स्लॉटर हाउस खोलने के लिए ये NOC जारी की गई थी.
मामले में यूपीपीसीबी के दो अधिकारी विवेक राय और अनिल माथुर पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं. प्रदेश सरकार ने अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को भी हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था.
बता दें कि योगी सरकार ने राज्य में सभी अवैध बूचड़खानों पर रोक लगा रखी है. जिसके बाद से ही स्लॉटर हाउस का लाइसेंस लेने की प्रक्रिया भी अब आसान नहीं रही. इस पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की थी. लेकिन बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने इसे अपनी कमाई का साधन बना लिया. जिसके चलते लगातार अब विभाग के अधिकारियों समेत इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई हो रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें