रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कलेक्टर ने महिला एंव बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. इनकी निगरानी में एक्टिव सर्विलांस-स्टेटमेंट जोन के लिए नगर निगम वार और विकासखंड स्तर पर दल भी गठित की गई है. जिसमें 180 शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है, जो वार्डों और ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों वाले व्यक्तियों का पता लगाने का काम करेंगे.
देखिए वार्ड वार सूची
विकासखंड स्तर पर लिस्ट