नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी। जहां मायावती गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में आधी रात को कुछ ऐसा हुआ जिससे यहां के हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां बुरी तरह डर गई थी। अब 4 दिन बाद भी छात्रावास लौटने को छात्राएं तैयार नहीं हैं। 200 छात्राओं में सिर्फ 6 छात्राएं ही कॉलेज छात्रावास में वापस लौटीं हैं।

दरअसल, चार दिन पहले छात्रावास में जमकर हंगामा हुआ था। जिसमें देर रात बाहरी युवकों के घुसने का आरोप लगाया था। हालांकि एक महीने पहले भी छात्राओं ने हॉस्टल में सुरक्षा, अव्यवस्थाओं की शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद भी प्रिंसिपल और BSA ने मामले का संज्ञान नहीं लिया था। ऐसे में छात्राएं प्रिंसिपल को सस्पेंड करने की मांग कर रही हैं। वही अब प्रशासन ने हॉस्टल में 32 CCTV कैमरे लगवा दिए हैं।

ये भी पढ़ें: CM Yogi Viral Video: सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन लोगों को बताया चण्ड, मुण्ड और महिषासुर… हरियाणा में इनपर चलाए ‘शब्दों के बाण’

खैर इस घटनाक्रम के बाद कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टल में 32 CCTV कैमरें लगवा दिया गया, लेकिन बीते कई सालों से क्या किसी बड़ी घटना होने के लिए इतंजार कर रहे है। महिला छात्रावास जो कि कैम्पस का बेहद संवेदनशील इलाका होता है, यहां पर देर रात लड़कों का छात्रावास के अंदर प्रवेश किया और जमकर उपद्रव किया गया। लेकिन कैम्पस के जिम्मेदार गहरी नींद में सोते रहे।

ये भी पढ़ें: ‘योगी सरकार को’… केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में दे डाली बड़ी चेतावनी, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया

इस घटना को हुए लगभग 5 दिन हो गए। छात्रावास में 200 छात्राएं है, जिसमें अभी मात्र 6 लड़कियां छात्रावास में आयी है। बाकी डर के मारे घर पर है। फिलहाल देखना है कि ग्रेटर नोएडा में इस बड़ी घटना को होने बाद क्या और जिलों में जो महिला छात्रावास लचर व्यवस्था के साथ चल रहे है क्या उनका कायाकल्प बदलेगा या ऐसी ही इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा