नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. इसलिए इसके निर्माण कार्य को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वाणिज्यिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने में बेहतर कदम होगा। उत्तर प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास एवं समृद्धि के लिए विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की गति बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं.
यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण वीर सिंह ने बताया जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम दो-तीन वर्ष में शुरू हो जाएगा। पहले चरण के प्रोजेक्ट में दो रनवे बनाए जाने है, जिसके साथ ही 2023-24 तक इस एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे.
बता दें कि इस जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल पांच रन-वे बनेंगे। एयरपोर्ट करीब 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा और इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के निर्माण में 15 से 20 हजार करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है.