![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Noida News: नोएडा. सलारपुर खादर निवासी व्यक्ति ने अपने ससुराल वालों पर पत्नी की जबरन किसी और से शादी कराने का आरोप लगाया है. इस मामले में न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/10-1024x768.jpg)
सलारपुर खादर निवासी भानू प्रताप सिंह ने न्यायालय में शिकायत दी थी कि 31 मार्च 2022 को उनकी की शादी मधु निवासी डिलावली थाना नदरई जनपद कासंगज से हुई थी. यह शादी गाजियाबाद के सबरजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है. वह और उसकी पत्नी मधु दोनों हंसी-खुशी से जीवन बीता रहे थे. उनके घर पर 20 जून 2023 को मधु के नाना रामेश्वर भगत, मामा सोमवीर, संजीव कुमार, नाना राम स्नेही आए और मधु की मां मेमवती देवी के बीमार होने की बात कहकर उसको अपने साथ ले गए.
भानू प्रताप के मुताबिक मधु ने दो जुलाई 2023 को उन्हें फोन कर बताया कि उसके नाना, मामा और अन्य परिजनों ने उसकी मर्जी के बिना किसी अन्य व्यक्ति से रुपये लेकर उसकी जबरदस्ती दूसरी शादी करा दी है. जिस व्यक्ति से मधु की दूसरी शादी कराई गई है, वह उसके साथ मारपीट करता है और बंधक बनाकर रखता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.