![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Noida News: दनकौर. दनकौर क्षेत्र के सलारपुर गांव के समीप एक महिला की हत्या कर हत्यारों ने शव झाड़ियां में फेंक दिया. जंगली जानवरों ने महिला के शव को जगह-जगह से नोंच कर खा लिया. पुलिस ने अर्धनग्न को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/9-2.jpg)
सलारपुर चप्परगढ़ गांव के समीप झाड़ियां में गांव के व्यक्ति ने दनकौर पुलिस को एक शव के पड़े होने की सूचना दी थी. मौके पर दनकौर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव के समीप कोई पहचान की वस्तु और सामान भी बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा है. शव के नाजुक और अंदरूनी हिस्सों को जंगली जानवरों ने नोच डाला है.
पुलिस के अनुसार शव लगभग 5 दिन से यहां पड़ा होगा. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि महिला की किसी अज्ञात स्थान पर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. दनकौर कोतवाल संजय कुमार सिंह का कहना है कि महिला का शव इतना क्षत विक्षत था कि पहचान करना मुश्किल है.