ग्रेटर नोएडा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के दूसरे चरण में विकसित होने वाले एमआरओ (मेंटीनेंस, रिपेयरिंग एंड ओवरहालिंग) हब में विमानों के पुर्जे बनाने वाली कंपनियां लाने पर जोर रहेगा. कंपनियों से प्रस्ताव लेने के लिए अगले हफ्ते ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) निकाला जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
नोएडा एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में मूर्त रूप ले रहा है. 52 प्रतिशत से अधिक का काम पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन की अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. जिला प्रशासन किसानों को मुआवजा बांट रहा है. मुआवजा बांटने के बाद जिला प्रशासन जमीन पर कब्जा लेकर नागरिक एवं उड्डयन विभाग को सौंप देगा.