Noida News. कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. नोएडा के सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने सफदरजंग अस्पताल की महिला डॉक्टर के चहरे पर काट लिया. इससे उनके चेहरे पर काटने के निशान बन गए हैं. महिला चिकित्सक का कहना है कि उनकी हाल ही में शादी होने वाली है. ऐसे में वह चेहरे पर हुए दाग से परेशान हैं.

मामले में महिला डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सोसाइटी निवासी सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सक डॉ. अन्विता विनीत ने पुलिस से शिकायत की है कि 20 नवंबर की सुबह वह अपने फ्लैट की तरफ जा रही थीं. तभी पालतू कुत्ते ने उनके ऊपर हमला कर दिया. कुत्ते के काटने से चेहरे से खून निकलने लगा और धब्बा बन गया है.

इसे भी पढ़ें – घर के पास खेल रहे बच्चे पर पालतू कुत्ते का हमला, हुआ गंभीर घायल, मालिक पर FIR दर्ज

अस्पताल में इलाज कराया तो चिकित्सकों ने कहा कि एक साल तक चेहरे के धब्बों का इलाज कराना होगा. महिला चिकित्सक का कहना है कि हाल ही उनकी शादी होने वाली है. कुत्ते के काटने से चेहरे पर हुए दाग से वह परेशान हैं. शिकायत के मुताबिक पालतू कुत्ता सोसाइटी में रहने वाले ऋषभ चौधरी का है. कुत्ते का नोएडा प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक