Noida News: नोएडा. सुपरटेक ग्रुप पर मनी लांड्रिंग का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सैकड़ों करोड़ रुपये की हेराफेरी की जांच कर रही है. इसमें तीन कपंनियां ऐसी मिली हैं, जिनके माध्यम से 639 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है. इन कंपनी के निदेशकों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है.
ईडी सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गिरफ्तार कर दस जुलाई तक के लिए उन्हें हिरासत में ले चुकी है. अरोड़ा से पूछताछ कर नई जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके चलते सुपरटेक ग्रुप के अन्य वरिष्ठ लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है. सुपरटेक के 34 लोगों के खिलाफ इंडिया बुल्स की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच नोएडा पुलिस कर रही है.
ईडी की ओर से न्यायालय में दी गई जानकारी के अनुसार आरके अरोड़ा पर 639 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का आरोप है. ईडी ने दावा किया है कि उन्होंने फ्लैट खरीदारों का पैसा रियल एस्टेट प्राजेक्ट में न लगाकर उसे दूसरी कंपनियों में निवेश किया. 155 करोड़ एएसपी सरीन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, 444 करोड़ सर्व रियल्टिड में और 40 करोड़ पलाश ब्लिडिंग सोल्यूशन कंपनी में लगाए, जबकि ये कंपनियां व्यावसायिक गतिविधियां नहीं कर रही थीं.