नोएडा. शहर के एक युवक ने ऐप से ऑटो रिक्शा राइड बुक की, पर उसका बिल 62 रुपये की जगह सात करोड़ 66 लाख रुपये आ गया. सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि संबंधित ऐप ने इस पर खेद प्रकट करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. राइड बुक कराने वाला युवक वायरल वीडियो में मंगल ग्रह पर जाने जितना महंगा राइड बता रहा है.
सोशल मीडिया पर आशीष मिश्रा नाम के एक युवक ने 22 सेकेंड के एक वीडियो को ट्वीट करके लिखा कि सुबह-सुबह ट्रेवल कंपनी ने दीपक को इतना अमीर बना दिया कि अब वह फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहा है. ट्रिप अभी कैंसिल भी नहीं हुई है. वायरल वीडियो में दीपक कर रहे हैं कि उसकी राइड का सात करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का बिल आया है. इतना जीरो उन्होंने कभी गिना भी नहीं है. पुलिस का कहना है उन्हें अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.