Noida News: ग्रेटर नोएडा. जिले की लुक्सर जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. कैदी को तबीयत बिगड़ने पर चार दिन पहले कासना स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

सेक्टर इकोटेक-प्रथम कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने मीडिया को बताया कि सहारनपुर के रहने वाले 58 वर्षीय प्रवीण कुमार को सहारनपुर की जेल से दो अप्रैल को लुक्सर जेल में शिफ्ट किया गया था. हत्या के एक मामले में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जेल में बंद कैदी प्रवीण की 13 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ गई. जेल प्रबंधन द्वारा कैदी को कासना स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां रविवार की देर शाम उपचार के दौरान कैदी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परचून की दुकान में शराब की बिक्री

नोएडा. सेक्टर-27 में परचून की दुकान से अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई है. दुकानदार राशन की आड़ में शराब बेच रहा था. आबकारी टीम ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

 आबकारी निरीक्षक गौरव चंद के मुताबिक उन्हें काफी समय से सेक्टर-27 में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ई ब्लॉक में परचून की दुकान पर छापेमारी की. दुकान के काउंटर के पीछे से 103 पव्वे शराब और 43 बीयर की केन रखी मिली. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाता था और महंगी दर पर बेचकर मुनाफा कमाता था.