नोएडा. शहर के पॉश सेक्टर-40 में फ्लैट के अंदर सोमवार को 55 वर्षीय सुपरवाइजर की गर्दन कटी लाश मिली. पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि धर्मेंद्र शर्मा सेक्टर-82 निवासी सोमवार सुबह नोएडा के सेक्टर-40 स्थित जनता फ्लैट के एस ब्लॉक अपने चाचा शशि शर्मा के मकान पर पहुंचे. मकान का दरवाजा खुला हुआ था और वह लहूलुहान मृत पड़े थे. वृद्ध के गले पर वार के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि गला काटकर हत्या की गई. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि वे फ्लैट में अकेले रह रहे थे. वहीं, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने कहा कि आरोपियों को दबोचने के लिए तीन टीम गठित कर दी गई हैं.