Noida News: नोएडा : सेक्टर-63 छिजारसी में एक महिला के सिर पर ईंट मारकर हत्या की गई. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, दो बेटियों ने जानकारी दी है कि उसके पिता ने मां के सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया था.
सेक्टर-63 थाना प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से बंगाल की रहने वाली रीना उर्फ प्रतिमा की शादी अयोध्या के हरेंद्र गिरि के साथ दस साल पहले हुई थी. हरेंद्र शराब पीने का आदी है. इसको लेकर उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. सोमवार रात दस बजे के करीब हरेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा और रीना से सिर में तेल लगाने के लिए बोला. रीना ने कहा कि वह खाना बनाने के बाद सिर में तेल लगा देगी. इतनी सी बात पर हरेंद्र ने आपा खो दिया और पास में पड़ी ईंट से रीना के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया.
आस पड़ोस के लोगों ने महिला की चीख सुनकर उसे तुंरत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मृतक महिला के करीबियों और परिजनों से मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए बोला है. पूछताछ में यह सामने आया है कि रीना और हरेंद्र की तीन बेटियां हैं. सबसे छोटी बेटी डेढ़ साल की है. बड़ी वेटी 8 साल और वीच वाली 5 साल की है. जब भी रीना पति को शराब पीने से रोकती थी तो वह लड़ाई पर आमादा हो जाता था. दंपती दो से तीन दिन पहले ही छिजारसी में शिफ्ट हुए थे. हरेंद्र एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक