यूपी। नोएडा के सेक्टर-44 इलाके में पुलिस (Noida police raid) ने एक घर से 3 करोड़ 70 लाख 50 हज़ार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने इनकम टैक्स अफसरों को जानकारी दे दी है. आगामी चुनाव को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित सामान की तस्करी पर लगाम कस रही है. बॉर्डर पर लगातार जांच की जा रही है.

सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

इसी कड़ी में सेक्टर 39 थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 44 में प्रेम सिंह नगर के मकान में भारी मात्रा में कैश मौजूद है. इस पर पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ मौके पर जाकर मकान की तलाशी ली. मकान के सेकंड फ्लोर पर किराए पर रहने वाले प्रेम पाल नागर के घर में पुलिस को भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ.

मकान में मिला करोड़ों का कैश.

इसकी सूचना पुलिस ने आयकर विभाग को दी है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर धनराशि की गिनती की. इस पर 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार की नकदी पाई गई. इस दौरान प्रेम पाल कैश से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके. आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है.

कहां होनी थी कैश की सप्लाई, पता कर रही पुलिस

आशंका जताई जा रही है कि गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. इसमें खर्चे के लिए यह पैसा रखा गया था. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस कैश की सप्लाई कहां पर होनी थी. हाल ही में नोएडा पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से 99 लाख 30 हज़ार रुपये कैश बरामद किया था. इसमें अखिलेश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था. नोएडा पुलिस अब तक पांच करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद कर चुकी है.

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus