नोएडा . सेक्टर-18 समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों का बेंगलुरु की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहां की कूड़ा निस्तारण व्यवस्था, बेहतर थीम बेस्ड पार्क समेत कुछ चीजों का अध्ययन करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम रविवार शाम बेंगलुरु पहुंच गई. टीम वहां पर महानगर पालिका की कार्यप्रणाली को देख रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद उसी तर्ज पर नोएडा में काम कराए जाएंगे.

नोएडा का सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र सेक्टर-18 है. यहां पर हजारों की संख्या में दुकानें, ऑफिस, मॉल, रेस्टोरेंट, शोरूम और बैंक हैं. इसको नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस भी कहा जाता है. नोएडा प्राधिकरण ने अब इसको बेहतर ढंग से सजाने की तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकरण की टीम बेंगलुरु के व्यावसायिक बाजारों का भी सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेगी. टीम के सदस्य वहां के अफसरों से मुलाकात कर परियोजना का विश्लेषण करेंगे. इसके बाद वहां से लौटने पर एक रिपोर्ट तैयार कर सीईओ को सौंपेंगे. रिपोर्ट के आधार पर नए सिरे से सेक्टर-18 का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य कराए जाएंगे.

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम की तरफ से बेंगलुरु की व्यवस्था देखने के लिए उद्यान विभाग की ओएसडी वंदना त्रिपाठी, महाप्रबंधक पी के कौशिक, उद्यान विभाग के उपनिदेशक आनंद मोहन, स्वास्थ्य विभाग के परियोजना अभियंता गौरव बंसल सहित अन्य अधिकारी गए हैं. यह टीम वहां के पार्क की देखरेख और विकास के साथ थीम बेस्ड पार्क देखेगी. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु गई टीम खासतौर से दो-तीन बिंदुओं पर वहां की व्यवस्था देखेगी. वहां के शहर के सौंदर्यीकरण की व्यवस्था को देखेंगे. पार्क का जायजा लेने के साथ टीम कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया भी देखेगी. सीईओ डॉ. लोकेश एम वर्ष 2016 से 2021 तक बेंगलुरू में कार्यरत थे. ऐसे में सीईओ वहां की बेहतर व्यवस्था से वाकिफ हैं. इससे पहले के वर्षों में प्राधिकरण की टीम सफाई व्यवस्था का जायजा लेने इंदौर गई थी.

इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम को भी देखेंगे

बेंगुलरु में लागू इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम को देखने के लिए प्राधिकरण के वित्त विभाग की टीम भी रवाना हो गई. बेंगलुरु में ऑनलाइन बिल भुगतान होता है. इसे ट्रैक किए जाने पूरी जानकारी मिलती है. इसे नोएडा में भी अपनाने की तैयारी है.

निगरानी प्रक्रिया बेहतर

बेंगलुरु का प्रोजेक्ट मॉनीटीरिंग सिस्टम भी बेहतर बताया जाता है. इस वजह से नोएडा प्राधिकरण के कम्प्यूटर सेल के मैनेजर पदम सिंह आईएफएमएस लागू करने, प्रोजेक्ट मॉनीटीरिंग सिस्टम, प्रापर्टी टैक्स सॉफ्टवेयर, नो योर स्ट्रीट ऐप आदि के बारे में जानकारी लेने के लिए भेजे गए हैं.