टेक डेस्क. देशी कंपनी Noise ने अपने नए ईयरबड्स Noise Air Buds Pro SE को लॉन्च किया है. इसके साथ प्रीमियम मेटालिक डिजाइन है. इसके अलावा इसमें क्वॉड माइक का सपोर्ट है, जिसके साथ ENC भी है. इसकी कीमत 17 सौ रुपए से कम है. Noise Air Buds Pro SE के साथ फास्ट चार्जिंग है, जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 180 मिनट के बैकअप का दावा है. इसमें 13mm का ड्राइवर है. Noise Air Buds Pro SE को ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है.
Noise Air Buds Pro SE की कीमत और उपलब्धता
Noise Air Buds Pro SE TWS भारत में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. कीमत की बात करें तो Noise Air Buds Pro SE TWS फिलहाल डिस्काउंट कीमत 1,699 रुपए में उपलब्ध हैं. कलर ऑप्शन के मामले में ये Lustre Black और Champagne Gold कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं. इन ईयरफोन्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart या ऑफिशियल Noise वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Noise Air Buds Pro SE की खासियत
नॉइज एयर बड्स प्रो एसई ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स चमकने वाले मेटालिक फिनिश के साथ आते हैं. इसके खास फीचर्स में क्वाड माइक विद ईएनसी (एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) तकनीक है, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाती है, जिससे क्लियर साउंड मिलता है. एयर बड्स प्रो एसई में 13 मिमी ड्राइवर्स हैं और इसमें 30 डीबी तक एएनसी (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) का सपोर्ट मिलता है. कहा जा रहा है कि एयर बड्स प्रो एसई में हाइपरसिंक तकनीक है, जिससे यह फोन से तेजी से कनेक्ट हो जाता है. इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड ब्लूटूथ वर्जन 5.3 को सपोर्ट करते हैं.
कंपनी का कहना है कि नए ईयरबड्स इंस्टाचार्ज तकनीक के साथ भी आते हैं, जिससे यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 180 मिनट तक चलते हैं. केस के साथ ईयरबड्स में कुल 45 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. चार्जिंग के लिए, इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है. ईयरबड्स डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं.