घरेलू कंपनी Noise ने अपने नए ईयरबड्स Noise Buds X को लॉन्च कर दिया है. Noise Buds X के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है. ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स (TWS) में 12 मिमी ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. ईयरबड्स में क्वाड माइक का सपोर्ट और 35 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. बड्स के साथ वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग दी गई है. यानी यह पानी में भी जल्दी खराब नहीं होते हैं. चलिए जानते हैं Noise Buds X ईयरबड्स के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में :
Noise Buds X earbuds Features
नॉइस ईयरबड्स को 12mm स्पीकर ड्राइवर और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ यूजर्स का दिल लुभा सकते हैं. इस फीचर की मदद से बड्स इस्तेमाल करने के दौरान आसपास का शोर (up to 25dB) इरिटेट नहीं करता है. नए ईयरबड्स क्वाड माइक सिस्टम के साथ पेश किए गए हैं. इसके अलावा ईयरबड्स में यूजर्स की सुविधा के लिए ट्रांसपेरेंसी मोड का ऑप्शन भी जोड़ा गया है. Noise Buds X सिंगल चार्ज पर 35 घंटों का प्लेबैक टाइम पीचर के साथ आते हैं. इस्टैंट चार्ज टेक्नोलॉजी की मदद से 10 मिनट के चार्ज से ही ईयरबड्स 120 मिनट यानी 2 घंटों का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं.
10 मीटर की अधिकतम ऑपरेटिंग दूरी के साथ A2DP, HFP, HSP और AVRCP प्रोफाइल को सपोर्ट करते हैं. इन्हें Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है. नॉइज बड्स एक्स हाइपरसिंक फीचर को सपोर्ट करता है जो लिड खुलते ही ईयरफोन को आखिरी कनेक्टेड स्मार्टफोन के साथ पेयर कर देता है. यह तकनीक बिजली की बचत करने वाली विशेषता भी प्रदान करती है जो उपयोगकर्ता द्वारा ईयरबड्स को चार्जिंग केस के अंदर रखते ही बंद हो जाती है.
Noise Buds X price and availability
नॉइज बड्स एक्स की एमआरपी 5499 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 3000 रुपये की छूट के साथ मात्र 2499 रुपये में मिल रहे हैं जबकि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह 3500 रुपये की छूट के साथ मात्र 1,999 रुपये में मिल रहे हैं. ईयरबड्स को कार्बन ब्लैक और स्नो व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसे अमेजन और नॉइज की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक