अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम कीमत में नया स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो ये खबर आपका दिन बना सकती है. दरअसल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी नोकिया ने अपने भारतीय यूजर्स के लिए सस्ती कीमत पर नया स्मार्टफोन पेश किया है. सी सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन जोड़ते हुए कंपनी ने Nokia C12 Pro इंडिया में लॉन्च कर दिया है. एंट्री लेवल सेग्मेंट में आया यह एक सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है. इस प्राइस बजट में नोकिया सी12 प्रो Realme और Redmi ब्रांड के सामने चुनौती पेश कर सकता है.

Nokia C12 Pro कैमरा
अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो फोन के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है. इसका मेन कैमरा 8MP सेंसर सपोर्ट के साथ आता है. फोन नाइट और पोर्टेट मोड दिया गया है. जबकि फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा सेंसर दिया गया है.

Nokia C12 Pro के फीचर्स
डिस्प्ले : 6.3-इंच HD + डिस्प्ले
रियर कैमरा : 8-मेगापिक्सल
सेल्फी कैमरा : 5-मेगापिक्सल
बैटरी : 4,000 mAh


फोन की कीमत काफी कम है, लेकिन इसके बावजूद Nokia C12 Pro में नाइट और पोट्रेट जैसे कैमरा मॉडल दिए गए हैं. फोन प्लस एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) सॉफ्टवेयर पर चलता है. फोन में वर्चुअल रैम की सुविधा है, जो इसे कई ऐप्स के बीच स्विच करना भी आसान बनाता है. HMD ग्लोबल ने खुलासा किया कि फोन कम से कम दो साल के नियमित सुरक्षा पैच के साथ आयेगा. कंपनी Nokia C12 Pro को 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ पेश करने का भी वादा कर रही है. डिवाइस को स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसक अलावा, फोन रिमूव किए जाने वाली बैटरी के साथ लाया गया है.

Nokia C12 Pro दो वेरिएंट में हुआ पेश
नोकिया ने नए डिवाइस को दो वेरिएंट में पेश किया है. Nokia C12 Pro का बेस वेरिएंट 2 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. वहीं दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है. बेस वेरिएंट को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.