दिल्ली. दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने अपना बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार के लिए लांच कर दिया है. कम कीमत में कई खूबियों से लैस ये फोन मोबाइल मार्केट में कितनी जगह बना पाएगा ये आने वाला वक्त बताएगा.
नोकिया ने अपने नये नवेले बजट फोन का नाम Nokia 2.3 रखा है. इसको कंपनी ने इंटरटेनमेंट वाला बेहतरीन स्मार्टफोन बताया है. इसकी खासियत इसका लो बजट स्मार्टफोन होना है. स्मार्टफोन की कीमत लगभग 6000 रुपए के आसपास भारतीय बाजार के लिए तय की गई है.
इस स्मार्टफोन की बिक्री दिसंबर के बीच में शुरू होगी. इसमें 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले होगी. फोन का रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल होगा. स्मार्टफोन में कंपनी ने दो बैक कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. फोन में कंपनी ने स्टोरेज के लिए 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.