नई दिल्ली। भारत में बहुत से प्रतिभावान लोह है, जो जमीनी स्तरपर अच्छा कार्य कर रहे हैं. लेकिन न तो हम उनके बारे में जानते हैं न ही सुनते हैं. क्या आप ऐसे किसी प्रेरित करने वाले शख्स को जानते हैं? अगर आपका जवाब ‘हां’ है, तो आप उन्हें ‘पीपुल्स पद्मा’ के लिए नामित कर सकते हैं. इसके लिए 15 सितंबर तक समय है.

यह बात हम नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं. उन्होंने अब से चंद मिनट पहले ट्वीट कर लोगों की आकांक्षाओं और प्रत्याशाओं को पूरा करने वाले शख्स को पहचान दिलाने के लिए देश के सम्मानित पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर ‘पीपुल्स पद्म’ की घोषणा की है. इस पुरस्कार के हकदार को उसका हक दिलाने के लिए आपको केवल पद्मअवार्डी की वेबसाइट पर जाकर उस शख्स को नामांकित करना है.

चंद मिनटों में आने लगी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीपुल्स पद्मा अवार्ड की घोषणा करने के साथ ही चंद मिनटों में ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी. टीना कहती हैं कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब लोग इस अवार्ड के लिए नामित करेंगे. मुझे नहीं मालूम था कि सामान्य लोग भी ऐसा कर सकते हैं. सामान्य लोगों के लिए यह करने के लिए बहुत आभार. मुझे बहुत ऐसे लोगों के बारे में पता है, जो देश के लिए महान कार्य कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : मेसी ने आखिर दिलाया बड़ा खिताब, कोपा अमेरिका में अर्जेन्टीना ने दी ब्राजील को 1-0 से मात

सोनू सूद, सुशांत सिंह राजपूत का नाम

हालांकि, ‘पीपुल्स पद्मा’ के लिए नामित करने का दौर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन उत्साह से लबरेज लोग अपने पसंद के लोगों को नामित भी करने लगे हैं. कोई सुशांत सिंह राजपूत का नाम ले रहा है, तो कोई सोनू सूद का. इनके अलावा बहुत से ऐसे भी नाम हैं, जिनके बारे में आम लोगों को पता नहीं है. कुल मिलाकर भारत सरकार की जमीनी स्तर पर बिना किसी आवाज के काम कर रहे लोगों के कार्य को तमाम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश सफल साबित होती दिख रही है.