मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है। जिसके बाद सभी फॉर्म की स्क्रूटनी की गई। जांच के बाद तीन प्रमुख नेताओं के नामांकन होल्ड कर दिए गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा का नामांकन होल्ड कर दिया गया है। पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे और बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी का भी नामांकन होल्ड पर है। साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह का भी नामांकन होल्ड पर है।
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। निर्वाचन आयोग ने स्क्रूटनी के बाद प्रदेश के तीन प्रमुख नेताओं के नामांकन होल्ड कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा ने सजा की गलत जानकारी दी थी और मुकदमे भी छिपाए हैं। बीजेपी नेता को कोर्ट से कुल 28 मामले में सजा हुई है पर हलफनामे में केवल 6 मामले में सजा का जिक्र किया गया। इसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने आपत्ति जताई थी। बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी पर भी गलत जानकारी देने का आरोप है। साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह पर खुद और पत्नी की संपत्ति की गलत जानकारी देने की शिकायत बीजेपी प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी ने की है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी का नामांकन होल्ड
मुकेश सेन, टीकमगढ़। जतारा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी का नामांकन होल्ड पर रखा जाए। क्योंकि नामांकन फार्म में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है। खरगापुर से कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सिंह गौर की शिकायत पर खरगापुर एसडीएम विजय सेन ने राहुल लोधी का नामांकन फार्म होल्ड पर रखा है। आज इस मामले में एसडीएम कार्यालय में सुनवाई की जा रही है।
कांग्रेस की प्रत्याशी चंदा रानी गौर के द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया कि राहुल लोधी पर नामांकन फार्म में गलत जानकारी भरने को लेकर कहा की 1 साल पहले हाई कोर्ट जबलपुर में विधायक राहुल सिंह लोधी की विधानसभा सदस्यता शून्य घोषित करने का फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट ने फैसले में राहुल लोधी को विधायक के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद करने की बात कही थी। हालांकि इस मामले में राहुल लोधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल लोधी को राहत दे दी थी जिसके चलते उनकी विधानसभा सदस्यता बच गई थी।
इस बार नामांकन दाखिल करने के बाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह ने गोंडा निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के तहत राहुल लोधी को राहत दी थी। इसलिए वह नामांकन फॉर्म भरने की पात्रता नहीं रखते। इसी शिकायत के आधार पर एसडीएम ने भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी का नामांकन फार्म होल्ड पर रखा है। आज इस मामले में एसडीएम कार्यालय में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया है।
खरगापुर विधानसभा के विधायक राहुल सिंह लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे खरगापुर विधानसभा से तीसरी बार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। एक बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। 2018 में खरगापुर विधानसभा से जीत का सहरा उनके सिर पर सजा था। इस बार फिर वह खरगापुर विधानसभा से चुनावी मैदान में हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक