सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुगौली सीट से वीआईपी उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। नामांकन रद्द करने के पीछे उनके द्वारा मात्र एक प्रस्तावक को पेश किया जाना बताया जा रहा है, जिस कारण से उनका नॉमिनेशन रद्द किया गया है।
शशि भूषण ने पेश किया था मात्र एक प्रस्तावक
इसकी अधिक जानकारी देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती ने बताया कि, वीआईपी के टिकट पर शशि भूषण सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उनके द्वारा मात्र एक ही प्रस्तावक लाया गया था, जबकि उन्हें दस प्रस्तावक लाना था। इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।
निर्दलीय उम्मीदवार का भी नामांकन रद्द
उन्होंने बताया कि, शशि भूषण सिंह के अलावा सुगौली विधानसभा से ही निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश साहनी का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है, उनके नामांकन रद्द कर के पीछे की वजह ही की उनके द्वारा एफिडेविट सही नहीं दिया गया था, जिसे लेकर उन्हें नोटिस भी दिया गया था, लेकिन समय रहते उनके द्वारा एफिडेविट सुधार कर नहीं दिया गया, जिस वजह से उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया है।
जनसुराज और एलजेपीआर के बीच होगा मुकाबला
अब सुगौली विधानसभा में जन सुराज पार्टी अजय झा और एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के बीच में मुकाबला हो गया है। बता दें कि पिछले चुनाव में राजद के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह ने 65267 वोट लेकर वीआईपी पार्टी के रामचंद्र सहनी को तीन हजार चार सौ सैंतालीस वोटों से हराया था। रामचंद्र सहनी को 61820 वोट प्राप्त हुए थे। इस तरह अब एनडीए के बाद महागठबंधन ने भी बिना चुनाव लड़े ही अपनी एक सीट गंवा दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें