चंडीगढ़। पंजाब में लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ता नजर आ रहा है। पार्टियां अपनी-अपनी तरह से पूरा जोर लगा रही हैं। प्रसार प्रचार के साथ अब चुनावी प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। राज्य में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आयोग इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
उधर मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ इसे 14 मई तक चलाया जायेगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। इस निर्धारित तिथि और समय में प्रत्याशियों और पार्टियों को अपना चुनावी काम पूरा करना होगा।
सभी अलग अलग राज्यों के 13 आईएएस अधिकारियों को जनरल आब्जर्वर लगाया गया है जबकि 7 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जिससे चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हो।
- MP TOP NEWS TODAY: नगरीय निकाय और पंचायतों के उप निर्वाचन की तारीखों का ऐलान, उपचुनाव को लेकर VD शर्मा का बड़ा दावा, हाथियों को लगाया जाएगा सैटेलाइट कॉलर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- Ladli Behna Yojana: 1.29 करोड़ बहनों के खाते में इस दिन आएगी नवंबर माह की किश्त, CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1250 रुपए
- सचिन पायलट ने स्वर्गीय ताराचंद पटेल की मूर्ति का किया अनावरण, कहा- उनके उठाए कदम आज भी मील का पत्थर है
- BTR में 10 गजराज की मौत का मामला: राज्य फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आई सामने, जानिए कैसे तोड़ा हाथियों ने दम
- आलेख : एक मौन तपस्वी का स्वर्गारोहण, गोपाल व्यास ने छत्तीसगढ़ की राजनीति और RSS के लिए दिया अमूल्य योगदान – टोपलाल वर्मा