चंडीगढ़। पंजाब में लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ता नजर आ रहा है। पार्टियां अपनी-अपनी तरह से पूरा जोर लगा रही हैं। प्रसार प्रचार के साथ अब चुनावी प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। राज्य में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आयोग इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
उधर मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ इसे 14 मई तक चलाया जायेगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। इस निर्धारित तिथि और समय में प्रत्याशियों और पार्टियों को अपना चुनावी काम पूरा करना होगा।
सभी अलग अलग राज्यों के 13 आईएएस अधिकारियों को जनरल आब्जर्वर लगाया गया है जबकि 7 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जिससे चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हो।
- भैरव जयंती महोत्सव का हुआ समापन, 151 कन्याओं और ब्राह्मणों के धोए गए पैर, महाभंडारा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
- MP में बन सकेंगी गगनचुंबी इमारतें: 7 एफएआर का नोटिफिकेशन जारी, दावा-आपत्तियों के लिए 15 दिन की मोहलत
- बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर लालू यादव पर भड़के चिराग पासवान, कहा-हिम्मत है तो राजद करे घोषणा, EVM से होगा चुनाव तो…
- Chandigarh Blast : क्लबों में बम ब्लास्ट करने वाले लॉरेंस गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगते ही जमीन पर गिरे बदमाश
- धार में आरोपियों का शाॅर्ट एनकाउंटर: बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में मारी गोली