रामकुमार यादव, अंबिकापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उल्टी गिनती सोमवार से शुरू हो चुकी. कल 30 दिसंबर से नाम निर्देशन प्राप्त करने और जमा करने के लिए कलस्टर ग्राम व तहसील कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. इसी के तहत सरगुजा जिला पंचायत सदस्य के लिए पहले दिन कई दिग्गजों ने नामांकन फार्म ख़रीदा है. जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र क्रमांक-3 के लिए नामांकन फार्म लिया है तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने क्षेत्र क्रमांक- 2 के लिए नामांकन फार्म लिया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए डंका बजते ही कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए सामने आ रहे है. और फार्म भरने के पूर्व ही लोगों को अपने पक्ष में करने की जोर आजमाइश कर रहे हैं.

जिला पंचायत क्षेत्र लखनपुर क्रमांक 4 से सरला सिंह ने नामांकन फॉर्म ख़रीदा जोकि पूर्व में इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैँ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह की धर्मपत्नी हैँ क्रमांक 1 से जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने नामांकन फार्म ख़रीदा है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव किया जाना है, इसके लिए फार्म लेने व जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं.