दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 7 जनवरी 2024 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग सूरत-बल्लारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़-विजयनगरम के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन वर्धा-चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-रामगुंडम-वारंगल-खम्मम-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-दुव्वाडा स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
वहीं, 4 और 11 जनवरी 2024 को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 20803 विशाखापट्टनम-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विजयनगरम-रायगढ़-टिटिलागढ़-रायपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन दुव्वाडा-सामलकोट-राजमंड्री-एलुरु- विजयवाडा-खम्मम-वारंगल-रामगुंडम-सिरपुर कागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर-वर्धा स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
इसके साथ ही 3 और 10 जनवरी 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग सूरत-बड़नेरा-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम-खुर्दा रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़-विजयनगरम के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-मंचिर्याल-रामगुंडम-वारंगल-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-अनकापल्ली-विशाखापट्टनम स्टेशनों पर नहीं जाएगी.
7 जनवरी 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग खुर्दा रोड-विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-बड़नेरा-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगढ़-टिटिलागढ़-रायपुर-नागपुर के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन विशाखापट्टनम-अनकापल्ली-सामलकोट-राजमंड्री-एलुरु-विजयवाडा-वारंगल-रामगुंडम-मंचिर्याल-सिरपुर कागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
इसी तरह 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस अप और डाउन में 1 जनवरी 2024 को रद्द रहेगी. बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 2 जनवरी तथा 9 जनवरी को रद्द रहेगी. यशवतंपुर-कोरबा एक्सप्रेस 9 जनवरी को रद्द रहेगी. हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 20 दिसंबर 2023 को और रक्सौल सिकंदराबाद 2 जनवरी को रद्द रहेगी. इसके साथ ही बिलासपुर मद्रास परिवर्तत मार्ग से चलेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक