Nora Fatehi Car Accident: पॉपुलर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का एक्सीडेंट हो गया है। वह डेविड गुएटा के शो सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी कथित तौर पर नशे में धुत ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद नोरा फतेही को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अंदरूनी ब्लीडिंग या दिमाग की चोट का पता लगाने के लिए सीटी स्कैन किया। जांच रिपोर्ट में किसी तरह की गंभीर चोट या इंटरनल ब्लीडिंग नहीं निकली है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है।

डॉक्टर ने नोरा फतेही को आराम करने की सलाह दी। हालांकि, उन्होंने फैसला किया कि उनका जो कार्यक्रम पहले से तय है वो उसमें शामिल होंगी।

नोरा फतेही संग हुए हादसे के बारे में मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, नशे में धुत एक ड्राइवर ने अपनी कार से नोरा फतेही की गाड़ी को टक्कर मार दी। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। उन्हें फर्स्ट एड के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है। उधर नशे में धुत ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और नशे में गाड़ी चलाने से जुड़ी धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

चिंता में नोरा के फैंस 

नोरा के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही उनके तमाम फैंस उन्हें लेकर चिंता में थे। मगर जब पता चला की एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं, तो सभी ने राहत की सांस ली है।

नोरा फतेही ने दिया हेल्थ अपडेट

नोरा फतेही ने अब एक्सीडेंट के बाद अपना हेल्थ अपडेट दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैलो. मैं आप लोगों को बता देना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। हां, मेरा आज सीरियस कार एक्सीडेंट हुआ। शराब के नशे में एक शख्स ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसका प्रभाव बहुत ज्यादा था. इस हादसे में मैं कार में बुरी तरह हिल गई। मेरा सिर दरवाजे पर जाकर लगा था। आगे नोरा ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। मुझे सिर्फ थोड़ी बहुत चोट आई हैं। थोड़ी सूजन हो गई है, पर मैं ठीक हूं। मैं बहुत आभारी हूं। ये बहुत बुरा हो सकता था। मैं कहना चाहती हूं कि इसीलिए आपको शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। वैसे भी मुझे शराब से नफरत है।

करियर में बुलंदियां छू रहीं नोरा

साल 2014 में ‘रोर’ के नाम से एक बॉलीवुड फिल्म आई थी। इसी फिल्म के जरिए नोरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो मलयालम सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वो सलमान खान के पॉपुलर टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रही हैं। वो इस शो के 9वें सीजन में नजर आई थीं। उनके वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो हाल ही में खबर आई है कि उन्हें रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘जेलर 2’ में कास्ट किया गया है। वो इस फिल्म में आइटम नंबर में दिखेंगी। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली हैष ये भी जानकारी आई कि नोरा ने 8 दिनों तक चेन्नई में इस फिल्म के गाने के लिए शूटिंग भी की है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m