मुंबई. बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने अपनी एक्टिंग, डांस, और लुक्स से सभी के दिलों में एक अलग जगह बना लिया है. नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को हैरान कर देती हैं. वो फैंस के साथ अपना हर पल शेयर करती है. हाल ही में नोरा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसमें उनका लुक वाकई में कमाल का लग रहा है.
बता दें अभिनेत्री नोरा फतेही ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर का आंकड़ा पार कर लिया है और अपने फैंस को धन्यवाद किया है. उन्होंने मोरक्को से अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों में एक्ट्रेस एनिमल प्रिंट के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नोरा ने अपने लुक को बड़े हूप्ड ईयररिंग्स और लाइट मेकअप से पूरा किया है.
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर Virat Kohli पर होगी कार्रवाई! बड़े विवाद में फंसे…
उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां शेयर कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने उन्हें खूबसूरत बताया तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आप बेहद ही खूबसूरत हैं” उनकी इस तस्वीर पर करीब 19 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा काफी यूजर ने उन्हें बधाइयां भी दी है.
जैसा की आप सभी जानते हैं कि नोरा फतेही अपनी अदाओं के साथ-साथ अपने डांस से भी सभी को दीवाना बनाए रखती हैं. अब उनका डांस नंबर, जालिम कोका कोला, उनकी आगामी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इसे भी पढ़ें- Krunal Pandya के संपर्क में आए थे 8 खिलाड़ी, वर्तमान में हैं आइसोलेट, सभी लोगों की रिपोर्ट आई…
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. नोरा फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म में नोरा हीना रहमान के रूप में नजर आएंगी, इसमें संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, अम्मी विर्क और शरद केलकर भी हैं.