एक्ट्रेस Nora Fatehi अपने Noor से आए दिन लोगो को बोल्ड करती हैं. एक्ट्रेस का एक बार फिर से किलिंग Video सामने आया है, जिसमे वह ग्लैमर क्वीन नजर आ रही हैं. सन ग्लास और ब्रालेट में एक्ट्रेस को देख कर लोग आहें भर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तबाही मचा रहा है. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …

Nora Fatehi का एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इस वीडियो को कई पेपराजी ने अपने अकाउंट में डाला है, जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ तो तारीफ के कसीदे गढ़ रहे हैं और कुछ सोशल मीडिया में डाले गए इस वीडियो में जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो को 2 घंटे में 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

वहीं, इस पर सैकड़ों कमेंट किए गए हैं. एक ने लिखा है, ‘यह और मलाइका एक जैसी है.” एक ने लिखा है, “मलाइका बन रही है धीरे-धीरे.” एक ने लिखा है, ‘मलाइका अरोड़ा की सस्ती कॉपी बनती जा रही है.” एक ने लिखा है, “यह बहुत खूबसूरत है.” एक ने लिखा है, “मलाइका वर्जन 2.0.” बात जो भी हो Nora Fatehi का यह अंदाज गजब ढाया है.