OnePlus जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया फोन लॉन्च करने वाला है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 4 की, जो 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन कंपनी के बजट सेगमेंट का हिस्सा है. अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स अब सामने आने लगे हैं. वैसे तो OnePlus ने इस स्मार्टफोन की फोटोज शेयर करके इसका डिजाइन रिवील कर दिया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक कौन-कौन सी डिटेल्स आ चुकी हैं.

किस प्राइस प्वाइंट में होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE4 5G को भारत में 30,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है. फोन की टक्कर Nothing Phone 2a, Realme 12 Pro+ और Redmi Note 13 Pro+ से होगी.

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 4 की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स के बारे में पहले से भी मीडिया में काफी ख़बरें आ रही थी, लेकिन इस बार कंपनी ने खुद अपने इस फोन की फास्ट चार्जिंग डिटेल्स का खुलासा कर दिया है. इस फोन में 100W का SUPERVOOC टेक्नोलॉजी वाली फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जाएगी. वनप्लस का दावा है कि इस फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 29 मिनट का वक्त लगेगा. आपको बता दें कि वनप्लस ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए एक प्रीमियम फोन OnePlus 12R में भी 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी है.

वनप्लस ने खुलासा किया है कि कंपनी OnePlus Nord CE 4 में 6.7 इंच की फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले देने वाली है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ आएगी. इस फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.4 प्रतिशत होगा. इस फोन के डिस्प्ले के बारे में कंपनी का कहना है कि यह लो-लाइट कंडीशन में भी अच्छे विजुअल्स प्रदान करेगा. इसके अलावा इस फोन के टीज़र में दिखा था कि इसके स्क्रीन पर सेंटर्ड पंच-होल कटआउट दिया गया है.

इस फोन में प्रोसेसर के लिए भी एक पॉवरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट दिया जाएगा, जो कि एक दमदार प्रोसेसर माना जाता है. इसके साथ फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा. इस फोन में 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी होगा. यह एक माइक्रो एसडी कार्ड के साथ आएगा, जिसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H