Kim Jong Un: उत्तर कोरिया (North Korea) का तानाशाह शासक किम जोंग उन का एक बार फिर से सनकीपन देखने को मिला है। खबर है कि नॉर्थ कोरिया की सरकार ने 30 नाबालिग छात्रों को सरेआम गोली मरवा दी है। इन छात्रों का बस इतना कसूर था कि उन्होंने साउथ कोरिया (South Korea) में बने ड्रामा देखे थे, जिन्हें कोरियन ड्रामा या के-ड्रामा (K-Drama) भी कहा जाता है।

जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकवादी हमलाः अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, 34 दिन में डोडा में यह पांचवीं मुठभेड़- Jammu Kashmir Terrorist attack

बता दें कि किम जोंग की सरकार ने अपने देश में दक्षिण कोरियाई ड्रामा और फिल्में देखने पर प्रतिबंध लगाया है। दक्षिण कोरियाई समाचार आउटलेट चोसुन टीवी और कोरिया जोंगआंग डेली की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है।

Kolhapur Clash: कोल्हापुर में विशालगढ़ किले से दरगाह हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा, पुलिस पर पथराव और आगजनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह करीब 30 छात्रों को नाटक देखने का दोषी बताते हुए गोली मार दी गई। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इनकी उम्र 19 साल से कम थी। जोंगआंग डेली के मुताबिक, घटना पिछले हफ्ते की है। चोसुन टीवी के मुताबिक, छात्रों ने पेन ड्राइव में मिले कई साउथ कोरिया के ड्रामा देखे थे। इन पेन ड्राइव को पिछले महीने ही गुब्बारों के जरिए नॉर्थ कोरिया भेजा गया था।

Stag beetle: 5 ग्राम का ये कीड़ा आपको बना देगा करोड़पति! एक कीड़े की कीमत में आ जाएंगी Mercedes Benz Car, जानिए इसकी खासियत

मौत की सजा का है प्रावधान
नॉर्थ कोरिया में जापान, कोरियन और अमेरिका के ड्रामा देखने पर बैन लगा हुआ है। वहां केवल रूस का सिनेमा या फिर जिसे सरकार सही मानती है, वही दिखाया जाता है। सरकार ने दिसंबर 2020 में इसको लेकर एक एक्ट लागू किया था, जिसके तहत मौत की सजा और देखने वालों के लिए 15 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है। इसके दायरे में किताबें, गीत और तस्वीरें भी आती हैं। पिछले महीने भी 17 साल के 30 नाबालिगों को आजीवन कारावास और मौत की सजा सुनाई गई थी। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी में 2 नाबालिगों के पास कोरियन वीडियो मिली थी, जिसके बाद उन्हें 12 साल की कठोर मजदूरी की सजा सुनाई गई थी।

8 साल की बच्ची से गैंगरेपः छठी क्लास के तीन छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, सबूत मिटाने को शव नहर में फेंका, Nandyala 8 Year Old Girl Gangraped

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H