सुप्रिया पाण्डेय, दिल्ली. यदि आपको किसी लड़की से शादी के लिए सोने की कार और 1 हजार करोड़ रुपए दे दी जाए तो इससे बड़ी बात और क्या होगी वैसे तो दहेज प्रथा बंद कर दी गई है लेकिन ये जनाब अपनी बहन की शादी के लिए जमाई पर करोड़ों रुपए न्यौछावर करने को तैयार है.

ये फरमान और किसी ने नहीं बल्कि उत्तर कोरिया के तानाशाह ने जारी किया है. किम जोंग ने अपनी बहन की शादी करने का फैसला लिया है और दूल्हे की खोज भी शुरू कर दी है रिपोर्ट्स के अनुसार किम जोंग ने अपनी बहन से शादी करने वाले लड़के को दहेज देने का ऐलान किया है और दहेज में कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्की सोने की कार और एक हजार करोड़ देने का वादा किया है.

किम जोंग ने होने वाले दूल्हे के लिए शर्त रखी है शर्त के मुताबिक उन्हे एक ऐसा दामाद चाहिए जिसकी हाईट 5 फीट 10 इंच से ज्यादा न हो साथ ही उस लड़के का किसी दूसरी लड़की के साथ प्रेम संबंध ना हो इतना ही नहीं लड़के का वजन 75 किलोग्राम होना चाहिए वजन के साथ ही होने वाले दूल्हे के सिक्स पैक एब्स भी होना चाहिए.