दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ राजनीतिक मोर्चे पर बेहद मशहूर और सफल हैं बल्कि वे सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं। मोदी के अचानक सोशल मीडिया छोड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया।
मोदी का सोशल मीडिया छोड़ने का ट्वीट देखते ही देखते ट्विटर पर सबसे चर्चित मुद्दा बन गया। इसे ताबड़तोड़ घंटे भर में ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया तो करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया वहीं लाखों लोगों ने कमेंट किए। हालांकि किस वजह से पीएम सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं, ये उन्होंने नहीं बताया लेकिन उनके ऐलान से ही सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया।
मोदी ने ये नहीं बताया कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स डिलीट करेंगे या डिएक्टिवेट करेंगे या फिर उनसे दूरी बनाएंगे। प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद ही ट्विटर पर #NoSir टॉप पर ट्रेंड करने लगा। दुनिया में यह हैशटैग तीसरा सबसे ज्यादा चर्चित हो गया। इसे समर्थन करने वालों ने पीएम से सोशल मीडिया न छोड़ने की अपील की। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित तमाम नेताओं ने इसे लेकर तंज कसा।