रायपुर। कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर नेताओं के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. कुछ बड़े नेताओं के अपने जिले में सहमति नहीं पाने की स्थिति में अब मसला दिल्ली में सुलझाने की कोशिश है.

बताया जा रहा है कि करीब दर्जनभर जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर विवाद की स्थिति है. रायपुर, दुर्ग, जांगगीर, कोरबा, बेमेतरा में अध्यक्षों के चुनाव को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है. कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, चरणदास महंत के क्षेत्रों में कुछ जिलों में सहमति नहीं बन पाने की चर्चा है.

अब कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव सहित बड़े नेता दिल्ली में 19 सितंबर को बैठक चुनाव अधिकारी मुल्लापल्ली रामचंद्रनन की अध्यक्षता में इस विवाद को सुलझाकर एक राय बनाएंगे.