कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बुधवार की रात भोपाल रवाना होने से पहले ग्वालियर में कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान हाई वोल्टेज हंगामा हो गया। टिकट वितरण और नाम फाइनल को लेकर अनीता चौधरी की विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह से हॉट टॉक हो गई। अनीता ने कहा कि मैं कांग्रेस में राजनीति करूं या नहीं करूं, क्या आपसे मिलकर रहने वाला भी कर पायेगा राजनीति। मुरैना से मेयर प्रत्याशी दावेदार अनिता चौधरी के आरोपों पर डॉक्टर गोविंद सिंह बोले मैं देवियों से दूर रहता हूं। मैं झूठ नहीं बोल सकता, मुरैना में दिनेश गुर्जर की चल रही है। मुरैना का दिनेश गुर्जर महापौर का टिकट फाइनल करा कर आए हैं। वह कमलनाथ के यहां पर बड़ा नेता है। मुझे तो बस सूचना दी कि शारदा सोलंकी को फाइनल करवाया है।

अनीता चौधरी ने जवाब दिया कि क्या वो ग्वालियर चम्बल में आपसे और संगठन से भी बड़ा नेता है। कहा मैं मीडिया से बोलूंगी की चम्बल में डॉ गोविंद से बड़ा नेता पैदा हो गया है, उसका नाम दिनेश गुर्जर है। इस पर गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ जी से बात करो, वो कुछ हल निकाल सकते है। मुझसे पूछा जाएगा तो मैं 100 प्रतिशत अनीता चौधरी का नाम लूंगा, लेकिन मैं उनके सामने हाथ जोड़ने नहीं जाऊंगा। मेरे क्षेत्र तक में पार्टी के ऑब्जर्वर हमें कुछ नहीं पूछ रहे,अब इससे ज्यादा क्या कहूं।

डॉ गोविंद सिंह से हॉट टॉक के बाद अनीता चौधरी बोली कि डॉक्टर गोविंद सिंह ग्वालियर चंबल अंचल के पूजनीय नेता हैं, क्योंकि वह नेता प्रतिपक्ष है। ऐसे में उनके सामने मुरैना से मेयर पद की दावेदारी पेश की थी। कांग्रेस पार्टी महिला कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहती है लेकिन कुछ लोकल के नेताओं के कारण महिला कार्यकर्ताओं को तवज्जों नहीं मिल पा रही है। अनिता चौधरी ने यह भी कहा है कि मैं अपनी लड़ाई पार्टी में लड़ रही हूं मेरा टिकट फाइनल होना ही चाहिए।

बता दें कि अनिता चौधरी मुरैना की स्थाई निवासी हैं और उनके ससुर डॉ पीपी चौधरी बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे।कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बीएसपी पार्टी के कई नेताओं ने इनके साथ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था। वर्तमान में मुरैना नगर पालिका निगम आरक्षित महिला एससी सीट है। ऐसे में अनिता चौधरी अपनी दावेदारी पेश कर रही है जबकि उनके से ज्यादा प्रबल दावेदार शारदा सोलंकी और अर्चना मालवीय को माना जा रहा है, जिनमें शारदा सोलंकी को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर का समर्थन मिला हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus