संदीप शर्मा, विदिशा। आज दोपहर में मौसम बारिश ने जहां लोगों को कुछ ठंडक दी। लेकिन मुक्तिधाम में जो कुछ घटा उससे किसी के भी दिल में उबाल आ सकता है। दरअसल, मुक्तिधाम में अंतिम क्रिया के बाद मृत देह जल रही थी। इसी दौरान हुई बारिश की वजह से शव आधा जाला रह गया। मुक्तिधाम का टीन शेड पूरी तरह टूटा हुआ है।
आसमान से बरसता पानी शव के जलने में बाधक बन गया। मृतक के शरीर का बड़ा हिस्सा अध जला रह गया। जो परिवार अपने परिजन को खोने के गम में पहले से दुखी था। इस घटना के बाद और भी ज्यादा विचलित हो गया। बता दें कि विदिशा का एकमात्र मुक्तिधाम जहां रोजाना चार से पांच और कभी-कभी इससे ज्यादा मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है। समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी द्वारा दावा किया जाता है कि मुक्तिधाम में उनके द्वारा कई काम किए गए हैं, लेकिन इन सब दावों की पोल आज कुछ देर और कुछ मिनट हुई बारिश ने खोल कर रख दी।
नगर पालिका से पेमेंट नहीं होने पर ठेगेदार ने छोड़ा काम
इस मामले को लेकर वार्ड 7 के पार्षद प्रतिनिधि का कहना है कि वह अपने एक परिचित के देहांत पर यहां आए थे। करीब 2 घंटे बाद जब दोबारा आए तो बारिश हो रही थी और बारिश की वजह से उनका शव आधा जला रह गया। उनका यह भी कहना है कि जो इस काम के लिए ठेकेदार नियुक्त हुआ था, नगर पालिका से पेमेंट ना होने की वजह से उन्होंने काम आधा ही छोड़ दिया।
‘सीएमओ से बात करके उठाएंगे जरूरी कदम’
तहसीलदार अमित ठाकुर का कहना है कि वह सीएमओ से बात करके जो भी जरूरी कदम है जल्द से जल्द उठाएंगे। ठेकेदार का भुगतान रुका है। तो उसे भी जल्द करवाएंगे और कार्य को पूर्ण करेंगे। बारिश आने से पूर्व इस कार्य को नहीं किया गया तो जो दृश्य आज देखने को मिला है वह रोजाना देखने को मिलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक