लखनऊ. राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस पास छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं. वह न तो कहीं पर पीजी में दाखिला ले पा रहे हैं और न ही कहीं पर नौकरी कर पाने की स्थिति में हैं. कुल मिलाकर डॉक्टर बनने के बाद भी इन छात्र-छात्राओं के पास कोई रोजगार नहीं हैं.

यूपी कांग्रेस ने स्टूडेंट्स का प्रदर्शन का वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने लिखा कि लखनऊ में लोहिया संस्थान के MBBS के छात्र आज सड़क पर उतर गए. दरअसल यहां के MBBS कोर्स को NMC से मान्यता नहीं मिली है. जिससे NMC में छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं पा रहा है. ऐसे में छात्रों का कैरियर दांव पर लगा है. कोई संस्थान इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है? क्या उसके लिए इतने छात्रों के कैरियर के कोई मतलब नहीं है?

इसे भी पढ़ें – UP Weather : प्रदेश के कई हिस्सों में आज होगी भारी बारिश, इतने दिनों तक जारी रहेगा बरसात का सिलसिला

बता दें कि मानक न पूरा कर पाने के कारण लोहिया संस्थान में एमबीबीएस की मान्यता अटकी है. जिसकी वजह से एमबीबीएस 2017 बैच के छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में अटक गया है. सोमवार को एमबीबीएस पास कर चुके छात्र-छात्राओं का सब्र टूट गया और वह प्रदर्शन के लिए प्रशासनिक भवन पर पहुंच गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक