इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में निकाली गई वेकेंसी में किसान पुत्रों को आरक्षण नहीं देने के कारण अब किसान और उनके पुत्र विरोध करते हुए बडी संख्या मे परियोजना के गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि, जब सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट बन रहा था तो उन्होंने अपनी जमीन की कुर्बानी दी। किसानों से तब कहा गया था कि आपके बच्चों को यहां नौकरी दी जाएगी लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है।
वहीं अब सिंगाजी ताप परियोजना के लिए अपनी जमीन देने वाले 13 गांव के 489 किसानों के पुत्रों ने मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के द्वारा निकाली गई वैंकेसी में लिखित आश्वासन देने के बाद भी आरक्षण नहीं देने पर परियोजना के गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया। किसानों के धरने को समर्थन देने खंडवा लोकसभा से दावेदारी कर रहे कांग्रेस के नेता सोनू पहलवान गुर्जर यहां पर पहुंचे और किसानों के पुत्रों से जमीन अधिग्रहण के कागजों को पढ़कर पूरी तरह से समर्थन किया है।
सजा सुनते ही दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट में खाया जहर: झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत गंभीर
इसी बीच किसानों ने नौकरी नहीं तो वोट नहीं देने के नारे भी लगाए। वही कांग्रेस नेता सोनू पहलवान ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इतनी धूप में किसान पुत्र धरने पर बैठे हैं, मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं इन्होंने अपनी जमीन दी है जमीन लेते समय जो लिखित कार्रवाई हुई है उसको निभाया जाए। सरकार इन किसानों की मांग पूरी करे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक