कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इलाज के नाम पर निजी अस्पताल किस तरह से आम आदमी की जेबें काटते हैं उसका खुलासा हुआ है। ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल का ऐसा ही एक कारनामा सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल के जीएम सहित 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि उपभोक्ता फोरम के जज अरुण तोमर की पत्नी सरला तोमर को कोरोना हो गया था। उन्होंने पत्नी को इलाज के लिए बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया था। 19 अप्रैल को बिड़ला अस्पताल में इलाज के दौरान सरला तोमर की मौत हो गई थी।

आरोप है कि सरला तोमर के इलाज का जो बिल उनके पति अरुण तोमर को थमाया गया था। उसमें रेमडेसिविर के 6 इंजेक्शनों का बिल भी जोड़कर उन्हें दिया गया था। जबकि उन्हें वो इंजेक्शन लगे ही नहीं। मामले में अरुण तोमर ने इसकी शिकायत गोला का मंदिर थाना में की थी। मामले में पुलिस ने बिल की जांच के बाद बिड़ला अस्पताल के जीएम सहित 6 के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें ः फाइलेरिया से बचने स्वास्थ्य विभाग चलाएगा अभियान, ये दो जिले हैं सबसे प्रभावित