WhatsApp दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. इंडिया जैसे देशों में लोग मैसेज, फोटो और वीडियो भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप को हम केवल चैटिंग या मैसेज भेजने वाले प्लेटफॉर्म के तौर पर देखते हैं. हालांकि, ये इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म चैटिंग और मैसेज के अलावा भी कई तरह काम कर सकता है. इसलिए मेटा के सोशल मीडिया को सिर्फ चैटिंग तक ना आंके, क्योंकि ये आपके कई कामों को चुटकियों में निपटा सकता है. अमेरिकी टेक कंपनी ने वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स दिए हैं, ताकि लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके. इस प्लेटफॉर्म में कंपनी ने पेमेंट और ई-कॉमर्स समेत कई सर्विस को जोड़ा है. आज हम आपको बता रहे हैं कि फ्रेंड्स और फैमिली के साथ चैटिंग करने के अलावा आप वॉट्सऐप से और क्या कर सकते हैं.

कैब कर सकते हैं बुक

यदि आपके पास उबर ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो भी आप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के साथ उबर की साझेदारी की बदौलत वॉट्सऐप के जरिए आसानी से कैब बुक कर सकते हैं. आप एड्रेस टाइप या पिन किए बिना, उबर को अपना रियल टाइम लोकेशन भेजकर अपना सटीक पिकअप लोकेशन सेट कर सकते हैं.

बुक करें मेट्रो टिकट

WhatsApp पर मेट्रो टिकट बुक करने के लिए पहले +91 9650855800 नंबर पर Hi लिखकर भेजें. इसके बाद अपनी लैंग्वेज चुनें, उसके बाद Buy Ticket के ऑप्शन का चुनाव करें. फिर एक नया मैसेज आएगा, जिसपर क्लिक करने से एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें यूजर्स को अपने स्टेशन चुनने होंगे. इसमें सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद यूजर्स को 1 टिकट का अमाउंट नज़र आएगा. ध्यान रखें कि वॉट्सऐप की मदद से आप मैक्सिमम 6 टिकट खरीद सकते हैं. इसके बाद नीचे टोटल अमाउंट आ जाएगा, जिसकी आपको पेमेंट करनी होगी. पेमेंट करने के बाद आपको टिकट का मैसेज आ जाएगा, जिसे स्कैन करके आप मेट्रो में एंट्री और एग्जिट कर पाएंगे.

JioMart की मदद से कर सकते हैं खरीदारी

आप वॉट्सऐप की मदद से ग्रोसरी का सामान आर्डर कर सकते हैं. आप वॉट्सऐप पर JioMart के साथ खरीदारी कर सकते हैं. JioMart पर आप समानों की लिस्ट बनाकर प्रोडक्ट को जोड़ सकते हैं. आप वर्चुअल कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं, और वॉट्सऐप पे के साथ चेकआउट कर सकते हैं.

WhatsApp से डाउनलोड करें डॉक्यूमेंट

सबसे पहले आप 9013151515 मोबाइल नंबर को MyGov HelpDesk नाम से सेव कर लें. फिर वॉट्सऐप ओपन करके न्यू चैट के ऑप्शन पर जाएं. अब यूजर्स को MyGov HelpDesk चैट में नमस्ते या फिर Hi टाइप करना होगा. इस चैट में आपसे DigiLocker सर्विस को चुनने को कहा जाएगा. इसके बाद DigiLocker Services सेलेक्ट करें. अब चैटबोट आपसे DigiLocker अकाउंट के बारे में पूछेगा. इसके बाद 12 डिजिट वाला आधार नबंर से DigiLocker अकाउंट को लिंक और ऑथेंटिकेट करना होगा. ओटीपी के जरिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा. अब चैटबोट लिस्ट में Digilocker अकाउंट के साथ लिंक डॉक्यूमेंट दिखेगा. इसमें डाउनलोड, टाइप, सेंड नंबर का ऑप्शन दिखेगा. इस तरह डाक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.

वॉट्सएप से करें पैसे ट्रांसफर

फ्रेंड्स और फैमिली के बीच लेनदेन के लिए वॉट्सऐप काफी बढ़िया प्लेटफॉर्म है. अगर आपने WhatsApp Payments वॉलेट के साथ बैंक अकाउंट लिंक किया है तो आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है.