शरद पाठक, छिंदवाड़ा। कमलनाथ परिवार के भाजपा में शामिल होने की सुगबुगाहट के बीच छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। नकुलनाथ ने परासिया में बड़ी घोषणा करते हुए खुद को आगामी लोकसभा का उम्मीदवार बता दिया। उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा लोकसभा से कमलनाथ नहीं बल्कि पर खुद चुनाव लड़ेंगे और कमलनाथ का उनका मार्गदर्शन मिलेगा।

सांसद नकुलनाथ ने परासिया की एक सभा में कहा है कि कुछ दिनों से अफवाह चल रही है कि छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव कमलनाथ लड़ेंगे या नकुलनाथ। उन्होंने कहा कि मैं ये घोषणा करता हूं कि आगामी लोकसभा का चुनाव कमलनाथ नहीं बल्कि खुद नकुलनाथ लड़ेंगे। हालांकि नकुलनाथ ने आगे कहा कि वे चुनाव ने कमलनाथ के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही लड़ेंगे।

बीजेपी में शामिल होंगे कमलनाथ ! पूर्व CM ने दिया बड़ा बयान

‘विधानसभा चुनाव में होती है गुटबाजी’

नकुलनाथ ने कहा कि हाल ही में विधानसभा के चुनाव में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की हार हुई है लेकिन छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ परिवार पर विश्वास जताते हुए वोट दिया। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बहुत होते हैं इसलिए गुटबाजी भी होती है। लेकिन लोकसभा के चुनाव अलग होते हैं। यहां पर प्रत्याशी भी कम होते हैं और गुटबाजी भी नहीं होती। मुद्दे भी अलग होते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में एक बार फिर वे चुनावी मैदान में होंगे और जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H