बीते कुछ सालों से स्मार्टफोन चलाने की संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ी है. दुनिया भर में कई अरब लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. इसे चलाने के लिए सिम कार्ड की जरूरत होती है. कुछ लोग फिजिकल सिम कार्ड के बजाय eSIM का यूज करते हैं. eSIM का इस्तेमाल काफी आसान माना जाता है, लेकिन एक फोन से दूसरे फोन में इसे ट्रांसफर करना खासा मुश्किल काम है. एंड्रॉयड के मामले में फोन की कंपनियां अलग होने पर eSIM ट्रांसफर करते समय आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. गूगल ने भी इस दर्द को समझा और पिछले साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसने एंड्रॉयड के लिए जल्द eSIM ट्रांसफर टूल लॉन्च करने का ऐलान किया. इससे एक फोन से दूसरे फोन में eSIM ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा.
कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में भी अब ये मिलने लगा है. हालांकि एंड्रॉइड के साथ फिलहाल दिक्कत ये है कि यूजर्स ई-सिम को एक से दूसरे मोबाइल पर आसानी से ट्रांसफर नहीं कर सकते. इसके लिए उन्हें मैनुअली मैसेज भेजकर पूरा प्रोसेस करना पड़ता है. लेकिन जल्द ये सब बदलने वाला है. दरअसल, गूगल एंड्रॉइड डिवाइसेस के लिए एंड्रॉइड 14 से ये ऑप्शन दे रही है. पहले ये फीचर केवल पिक्सल डिवाइसेस तक सीमित था जो अब अन्य एंड्रॉइड फोन्स में भी मिल रहा है. हालांकि बड़े लेवल पर अभी ये फीचर रोलआउट नहीं हुआ है.
एक फोन से दूसरे फोन में eSIM ट्रांसफर
Galaxy S24 Ultra से Pixel 8 Pro के बीच eSIM ट्रांसफर करने की कोशिश कई गई. इस दौरान eSIM ट्रांसफर करने के लिए पास में रखे गूगल पिक्स 8 प्रो में गूगल प्ले सर्विस का पॉप-अप खुल गया. इसका मतलब है कि यूजर्स एक फोन से दूसरे फोन में आसानी से eSIM ट्रांसफर कर पाएंगे.
iPhone में eSIM ट्रांसफर
eSIM को मैनुअली ट्रांसफर करने के लिए आपके सबसे पहले नए फोन के Settings > Mobile Data > Set up mobile service में जाना होगा. यहां आपको सारे मोबाइल नंबर्स दिख जाएंगे. जो आप पुराने iPhone में इस्तेमाल करते थे.