नई दिल्ली. अभिनेता और कॉमेडियन कादर खान की 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. कनाडा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है. इस घटना की पुष्टि उनके बेटे सरफराज खान ने की है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले 16 से 17 दिन तक वो अस्पताल में भर्ती थे. कनाडा के समय अनुसार सोमवार 31 दिसंबर की शाम 6 बजे उनकी मौत हुई है. कादर खाने की निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है.
बता दें कि कुछ दिन पहले कादर खान की मौत की झूठी खबर भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. जिसका उनके बेटे सरफराज ने खंडन किया था, लेकिन अब उन्होंने ही इस खबर की पुष्टि की है. कादर खान के निधन के बाद सब उन्हें श्राद्धंजली दे रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में किया जाएगा. सरफराज ने बताया कि ‘हम अंतिम संस्कार कनाडा में ही करेंगे. यहां हमारा पूरा परिवार काफी लंबे समय से रह रहा है, इसलिए हम सभी अंतिम क्रियाएं सिर्फ यहीं करेंगे.
मशहूर अभिनेता कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कनाडा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. कादर खान को सांस लेने में समस्या थी और इसी कारण डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. कादर खान की तबीयत खराब को लेकर चल रही खबरों के बाद बॉलीवुड सिलेब्रिटीज भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआएं करने लगे थे.
अभिनेता कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 काबुल में हुआ था. उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे है.