टोमनलाल सिन्हा,मगरलोड। धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में नोटरी अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी मगरलोड पुलिस ने पहले कार्रवाई नहीं की, उसके बाद करेली बड़ी चौकी में दोबारा शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. ऐसे में पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.
पीड़ित महिला ने 7 जुलाई को जिले के एसपी के पास लिखित शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि नगर पंचायत मगरलोड वार्ड क्रमांक 9 निवासी हेमंत सिन्हा (44 वर्ष) घर में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ दुराचार किया, विरोध करने और चिल्लाने के बाद वह घर से फरार हो गया. महिला की शिकायत की कॉपी पुलिस अधीक्षक ने मगरलोड थाने में भेजा, लेकिन मगरलोड पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं, जिस पर महिला ने चौकी करेली बड़ी पर फिर सोमवार को शिकायत की.
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी हेमंत सिन्हा जो पेशे से अधिवक्ता नोटरी का कार्य करता है, उसे गिरफ्तार कर लिया है. करेली चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी हेमंत सिन्हा के खिलाफ धारा 376, 450, 506 के अपराध कर किया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.