घर में ही मशीन लगाकर नोट छापने के बाद उसे मार्केट में चलाने के लिए निकले एक गिरोह का लुधियाना की थाना सराभा नगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच लाख दस हजार रुपये के पांच वाले नकली नोट और एक कार बरामद की है।

आरोपियों से जो कार बरामद हुई है वह कार आरोपी अपने पड़ोसी की लेकर आए थे जिसे इस काम के बारे में पता भी नहीं था। थाना सराभा नगर पुलिस ने इस मामले में जगरांव के अगवाड़ लुदाई निवासी सोहन सिंह उर्फ सन्नी और जगरांव के अगवात गुज्जरां निवासी मंदीप सिंह मनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि गिरोह का सरगना मोगा के गांव लोहारा का निवासी बखतौर सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फरार आरोपी बखतौर सिंह का पता लगाने में जुटी है।


जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नकली नोट छापने और उसे मार्केट में चलाने का धंधा करने में जुटे हैं। आरोपियों के पास भारी मात्रा में नकली नोट हैं और वह महानगर में उसे चलाने के लिए घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बखतौर सिंह तो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसका पीछा किया गया। मगर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट और गाड़ी बरामद की गई।


एसआई बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी बखतौर सिंह के घर लगाई मशीन पर नकली नोट छापने में लगे हुए थे। वहां नोट छापने के बाद उन्हें चलाने के लिए दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कुछ नोट चलाए भी हैं लेकिन वह भी सब्जी वालों को। किसी सब्जी वाले से पांच सौ की सब्जी ले ली और किसी से दो सौ की सब्जी लेकर तीन सौ रुपये वापस ले लिए। वह ट्राई कर रहे थे कि लोगों को पहचान में आते हैं या नहीं। बाकी उसके बाद वह नोट किसी को देने के लिए भी तैयार थे।