मुंबई. कोरोना महामारी की दुसरी लहर कई लोगों पर काल बनकर आई है. बॉलीवुड में भी लगातार लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने टीवी और बॉलीवुड एक्टर Bikramjeet Kanwarpal का 52 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया है.

Bikramjeet Kanwarpal एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे. उन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी है.

इन शोज और फिल्मों में आए नजर

Bikramjeet Kanwarpal का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था. साल 2002 में वो सेना से रिटायर्ड हो गए. बिक्रमजीत ने ‘पेज 3’, ‘पाप’, ‘कॉरपोरेट’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘मर्डर 2’, ‘हे बेबी’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘गाजी अटैक’ सहित अन्य फिल्में कीं हैं.

बता दें कि बिक्रमजीत कंवरपाल ने शोज स्पेशल ऑप्स, इल्लीगल जस्टिस, आउट ऑफ आर्डर, आपके कमरे में कोई रहता है में काम किया था. इसके अलावा वह साहो और राकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे.

कई सेलेब्स ने जताया शोक


अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ”आज सुबह कोरोना की वजह से मेजर Bikramjeet Kanwarpal के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ है. एक रिटायर आर्मी अफसर, कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सपोर्टिंग रोल्स निभाए थे. उनके परिवार और करीबियों को मेरी संवेदनाएं.”


अशोक पंडित के अलावा एक्टर मनोज बाजपेयी, श्रिया पिलगांवकर, रोहित रॉय, नील नितिन मुकेश, कुबरा सैत सहित अन्य ने ट्वीट कर शोक जाता है. मनोज बाजपेयी ने लिखा, ”हे भगवान, कितना दुखद समाचार है. हम एक दूसरे को 14 सालों से जानते थे, 1971 फिल्म की शूटिंग पर हमारी पहचान हुई थी. बहुत हैरानी वाली खबर.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikram Bhatt (@vikrampbhatt)

विक्रम भट्ट ने जताया शोक

निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा- ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं.‘ विक्रम आग लिखते हैं कि ‘प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है. हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते. हर एक का विशेष मित्र, उनकी आत्मा को शांति मिले.‘ इसके साथ उन्होंने #Covid #Covid19 #CovidIndia हैशटैग का इस्तेमाल किया.

नील नितिन मुकेश ने लिखा, ”बेहद दुखद खबर, मैं मेजर बिक्रमजीत को कई सालों से जनता था. मैंने और उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया था. हमारी साथ में आखिरी फिल्म बायपास रोड थी. वह एक बेहतरीन, ऊर्जा से भरे और प्रोत्साहित करने वाले इंसान थे. उन्हें हमेशा उस ही रूप में याद किया जाएगा. आपको याद करूंगा मेरे प्यार दोस्त.”