दिल्ली. देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ऐसे ऐसे होनहार हैं कि उनके कारनामे सुनकर अच्छे अच्छे लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. हरियाणा में ऐसा ही एक होनहार पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
हरियाणा पुलिस ने एक शातिर जेबकतरे को गिरफ्तार किया. ये पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था. इसकी हरकत की वजह से हरियाणा और पंजाब पुलिस ने इसे मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल किया था.
इस जेबकतरे ने साल 2008 में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की जेब काटकर सनसनी मचा दी थी. 2008 में पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में आयोजित खेल उत्सव में मुख्यमंत्री बादल की जेब से कड़ी सुरक्षा के बाद भी इस जेबकतरे ने करीब 25 हजार रुपये उड़ा दिए थे. तबसे पुलिस को इसकी तलाश थी. नितिन नाम का ये जेबकतरा अभी तक जेब काटने की लगभघ 700 वारदातों को अंजाम दे चुका है.