Nothing स्मार्टफोन के बाद अब यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टवॉच लाने की तैयारी में है. Nothing Phone (1) के बाद कंपनी अगले महीने अपना दूसरा फोन Nothing Phone (2) लॉन्च करने वाली है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन के अलावा अब Nothing नया प्रोडक्ट स्मार्टवॉच पेश करने की तैयारी में लग गया है. लोकप्रिय टिप्स्टर ने कंपनी की तरफ से एक ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग देखी है. आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

टिप्सटर Mukul Sharma (@stufflistings) ने BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्मार्टवॉच की कैटेगरी में Nothing का डिवाइस देखा है. लीक हुई जानकारी से इस वर्ष के अंत तक इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करने का संकेत मिल रहा है. हालांकि, इसे Nothing Phone 2 के साथ लॉन्च किया जाना मुश्किल है. Nothing Phone 2 को 11 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और यह Flipkart के जरिए खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा. Nothing की शुरुआत OnePlus के को-फाउंडर, Carl Pei ने की थी. Carl ने फरवरी में स्मार्टवॉच के बारे में एक ट्वीट में कहा था कि उन्होंने Samsung की एक स्मार्टवॉच खरीदी है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इसका क्या इस्तेमाल करना है. एक यूजर ने उनसे पूछा था कि क्या उनकी फर्म की स्मार्टवॉच सेगमेंट में जाने की योजना है, इस पर उनका कहना था कि वह इस कैटेगरी के बारे में सीख रहे हैं.

11 जुलाई को भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा लॉन्च

पिछले हफ्ते, इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड ने अनाउंसमेंट की थी कि वह 11 जुलाई को भारत में अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन फोन (2) लॉन्च करेगा. अपने अनूठे डिजाइन और अलग विशेषताओं के लिए मशहूर कंपनी ने खुलासा किया कि फोन (2) एक प्रीमियम-स्तरीय पावरहाउस स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा. स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 में 18-बिट इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) है जो फोन (1) पर इस्तेमाल किए गए आईएसपी की तुलना में 4,000 गुना अधिक कैमरा डेटा कैप्चर करने में सक्षम है.