Nothing फैंस के लिए कंपनी की ओर से बड़ी खबर आ रही है. कंपनी ने अपने अपकमिंग ऑडियो वियरेबल के नाम और लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है. स्मार्टफोन मेकर अपने नेक्स्ट ईयरबड्स को 18 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट में यह घोषणा की गई है. Nothing Ear और Nothing Ear (a) का लॉन्च कंपनी करने जा रही है. कंपनी ने ऑडियो वियरेबल का एक पोस्टर भी साथ में शेयर किया है जिसमें इसके शानदार डिजाइन की एक झलक मिलती है. आइए जानते हैं डिटेल में.
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से इनके लॉन्च की पुष्टि की है. इससे पहले कयास लगाया जा रहा था कि Ear (2) के सक्सेसर डिवाइस को कंपनी Ear (3) नाम से लॉन्च करेगी. लेकिन अब कंफर्म कर दिया गया है कि वियरेबल को Nothing Ear नाम से लॉन्च किया जाएगा. वहीं, Nothing Ear (a) को Ear (2) के सस्ते विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा.
Nothing Ear, Nothing Ear (a): इतनी होगी कीमत
यदि आगामी नथिंग ईयर ए को नथिंग ईयर के सस्ते वर्जन के रूप में लॉन्च किया जाता है, तो यह नथिंग के अपने उप-ब्रांड सीएमएफ (CMF) के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है, जो किफायती TWS ऑडियो प्रोडक्ट भी बेचता है. इसकी भारत में कीमत 2,499 रुपये से 3,499 रुपये के बीच है. कंपनी नथिंग ईयर (Nothing Ear) को 10,000 रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है जबकि नथिंग ईयर ए (Nothing Ear a) को 5,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.
किन खूबियों के साथ आते हैं Nothing Ear (2)
Nothing Ear (2) ईयरबड्स को 24bit Hi-Res Audio और LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाता है. बड्स में यूजर को कस्टम साउंड ट्यूनिंग की सुविधा मिलती है. बड्स को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. Nothing Ear (2) 4.5 g के साथ लाइट वेट ईयबड्स हैं, जो 11.6 mm कस्टम ड्राइवर से लैस हैं. ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन और 36 घंटों तक का लिस्निंग टाइम मिलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक