रायपुर.  पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रमन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार के नियंत्रण में कुछ नहीं है. जहां गरीबी, भ्रष्टाचार, शोषण है वहां माओवाद है, उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते आज राज्य के 16 जिलों में नक्सलवाद फैल चुका है. भूपेश ने कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है सिवाय रमन सिंह के. संकल्प यात्रा की सुरक्षा के लिए हमने डीजी को लिखा है, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की है

उन्होंने कहा हमारे नेता वहां शहीद हुए है वहां उनका खून गिरा है, हमारे लिए झीरम घाटी पवित्र जगह है, झीरम घाटी हमले के बाद मौत का डर खत्म हो गया है.

भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम घाटी को 5 साल बीतने जा रहे है लेकिन आज तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके हैं .  बघेल ने कहा कि बिलासपुर-दुर्ग संभाग के संकल्प शिविर और संभागीय संकल्प शिविर में राहुल गांधी आये थे. दो दिन बादः बस्तर संभाग में परिवर्तन यात्रा शुरू कर रहे है.